रायगढ़ बिल्डिंग हादसा: 26 घंटे बाद मलबे से महिला को जिंदा बाहर निकाला, मरने वालों की संख्या 16 हुई
रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को एक पांच मंजिला इमारत गिरने के हादसे में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है। इसमें 7 पुरुष और 9 महिलाएं हैं। हादसे वाली जगह पर अब भी राहत और बचाव कार्य जारी है।
26 घंटे बाद महिला को ज़िंदा बाहर निकाला
इस बीच घटना के 26 घंटे बाद तक मलबे में फंसी मेहरुनिसा अब्दुल हमीद काजी नाम की एक महिला को भी बचा लिया गया। उन्हें बचावकर्मियों की मदद से मंगलवार रात मलबे से बाहर निकाला गया। वह इमारत की पांचवें तल पर रहती थीं। एनडीआरएफ के जवानों ने रात करीब नौ बजकर 95 मिनट पर काजी को निकाला और अस्पताल भेजा।
बिल्डर, एडवाइज़र, आर्किटेक्ट के खिलाफ मामला दर्ज
बचाए गये लोगों को महाड के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जगह मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर है। इस बीच बिल्डर फारुक काजी, सलाहकार बाहुबली धामने और आर्किटेक्ट गौरव शाह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।