मीडिया संस्थानों पर छापों से इमरजेंसी की काली यादें ताज़ा हो गयीं: मायावती
इंस्टेंटख़बर ब्यूरो
सरकार की कमियों को उजागर करने में मुखर देश के दो मीडिया संस्थानों पर आज हुई इनकम टैक्स रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सरकार की इस कार्रवाई ने इमरजेंसी के दौर की काली यादों को ताजा कर दिया .
मायावती ने अपने ट्वीट में कहा, दैनिक भास्कर मीडिया ग्रुप व भारत समाचार चैनल पर आयकर की जबर्दस्त छापेमारी प्रथम दृष्ट्या द्वेषपूर्ण कार्रवाई लगती है जो 1975 के कांग्रेसी इमरजेंसी की काली यादों को ताजा करता है यह अति दुःखद व अति-निंदनीय।
गौरतलब है कि आज तड़के सुबह देश के प्रतिष्ठित मीडिया समूह दैनिक भास्कर के लगभग 30 ठिकानों पर एकसाथ आयकर विभाग ने छापा मारा, वहीं सच को उजागर करने वाले एक न्यूज़ चैनल भारत समाचार पर भी इनकम टैक्स वालों रेड डाली। आरोप है कि इन मीडिया संस्थानों ने टैक्स की चोरी की है.