नागालैंड में 14 लोगों की मौत पर राहुल का सवाल, क्या कर रहा है गृह मंत्रालय?
टीम इंस्टेंटखबर
नागालैंड में फायरिंग की घटना में एक जवान समेत 14 आम नागरिकों की मौत पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय आखिरकार कर क्या रहा है जब आम नागरिक, यहां तक कि सुरक्षाकर्मी अपनी ही जमीन पर सुरक्षित नहीं हैं.
गौरतलब है कि नागालैंड के मोन जिले में शनिवार को एक उग्रवाद रोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा कथित रूप से की गई फायरिंग में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में स्थिति तनाव पैदा हो गया.
राहुल गांधी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, “यह बहुत ही दुखद है. भारत सरकार को सच्चाई के साथ जवाब देना चाहिए. जब अपने ही घर में ना आम लोग और न ही सुरक्षाबल सुरक्षित हैं, तो आखिरकार गृह मंत्रालय क्या कर रहा है?”
भारतीय सेना ने रविवार को आम लोगों की मौत होने के मामले की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दिया और इस घटना पर गहरा खेद जताया. सेना ने एक बयान में कहा, “लोगों की मौत की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के जरिए उच्चतम स्तर पर जांच की जा रही है और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी. कई सुरक्षाकर्मी अभियान में गंभीर रूप से घायल हुए हैं और एक जवान की मौत हो गई है.”