राहुल कल कोलार से कर्नाटक में फूंकेंगे चुनावी बिगुल
दिल्ली:
जिस जगह पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर कमेंट किया था उसी स्थान से एक बार फिर राहुल गांधी वहां रैली करने जा रहे हैं. बता दें, कर्नाटक चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी 16 अप्रैल को कोलार में पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे. बता दें, ये वही जगह है जहां राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर कमेंट किया था. जिस मामले में हाल ही में गुजरात की एक अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया था, जिसके बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी।
खबरों की माने तो राहुल गांधी रविवार सुबह बेंगलुरु पहुंचेंगे और वहां से कोलार जाएंगे. यहां वह पार्टी द्वारा आयोजित ‘जय भारत’ रैली को संबोधित करेंगे। जिसके बाद कांग्रेस नेता शाम को नवनिर्मित ‘इंदिरा गांधी भवन’ का उद्घाटन करेंगे.
बता दें, कर्नाटक में एक ही चरण में चुनाव होने हैं। मतदान 10 मई को होगा, जबकि चुनाव परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे। कर्नाटक में विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है। पिछला विधानसभा चुनाव यहां मई 2018 में हुआ था। कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस को 80 और जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली थी.