दिल्ली:
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट को पार्टी के लिए ‘एसेट’ बताया है, अब गेहलोत ने राहुल की बात पर कहा है कि हम एसेट हैं तो इसका मतलब एसेट हैं और एसेट हैं तो इसका मतलब हमारे फॉलोअर्स भी एसेट ही है। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए सब मिलकर काम करेंगे। सबलोग मिलकर ही यात्रा को कामयाब करेंगे। मुख्य मुद्दा अगला चुनाव 2023 का है। वो हम जीतकर बताएंगे।

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी मि भारत जोड़ो यात्रा को जबरर्दस्त समर्थन मिल रहा है। बीजेपी तोड़ने का काम करती है। कांग्रेस वाले सब को मिलकर गले लगाते हैं। महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ देश भर में आक्रोश है। सीएम गहलोत ने कहा कि इस बार माहौल हमारे पक्ष में है, जो योजनाएं हमने बनाई हैं शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की हो, मैं समझता हूं कि महिलाओं के लिए हो, युवाओं के लिए हो, छात्रों के लिए हो। ऐसी योजनाएं देश में कही नहीं बनी है। योजनाएं गांव-गांव तक पहुंचने लग गई है। इसका लाभ भी हमें मिलेगा। आप देखेंगे।

नीति आयोग के ओपीएस पर एतराज जताने पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा- मैं आपसे कहना चाहूंगा कि नीति आय़ोग कहो, चाहे और अर्थशास्त्री भी कह रहे हैं। आरबीआई भी कह सकता है। परंतु उन सबको पूछना चाहिए कि नोटबंदी जो हुई थी। उस वक्त आपने क्या सवाल उठाया था। नोटबंदी बहुत बड़ा मुद्दा था। बिना आरबीआई के पूछे हुए, बिना विश्वास में लिए हुए नोटबंदी कर दी गई। लोग लाइनों में लग गए गए। कितने लोग मर गए है। कितने लोग मर गए थे।