असम में गरजे राहुल, बोले–मैं नरेंद्र मोदी नहीं, मैं झूठ नहीं बोलता
तिनसुकिया : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को दो दिवसीय असम दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। तिनसुकिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी असम को नागपुर से चलाना चाहती है। वे चाहते हैं कि बाहरी लोग आएं और जो आपका है उसे अपने कब्जे में ले लें, जैसे उन्होंने आपका एयरपोर्ट ले लिया।
बीजेपी-कांग्रेस की सोच का बताया फर्क
राहुल गांधी ने बीजेपी और कांग्रेस की सोच का फर्क बताते हुए कहा कि हम असम को सिर्फ असम से चलाना चाहते हैं। कांग्रेस का मुख्यमंत्री असम की जनता की बात सुनने के बाद कोई काम करेगा और उसका नागपुर से किसी तरह का कोई संबंध नहीं रहेगा।
मैं नरेंद्र मोदी नहीं
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने यहां के चाय बागान मजदूरों को 351 रुपये मजदूरी देने का वादा किया था, लेकिन केवल 167 रुपये दिए। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलूंगा। आज हम आपको पांच गारंटी दे रहे हैं। इसमें चाय बागान मजदूरों के लिए 365 रुपये मजदूरी, सीएए को लागू नहीं करने पर बरकरार, पांच लाख नौकरी, दो सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त और गृहणियों को दो हजार रुपये देने की गारंटी शामिल है।
छात्रों से की बात
इससे पहले आज दिन में असम दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने डिब्रूगढ़ में छात्रों के साथ एक चर्चा में कहा कि आपको लगता है कि लोकतंत्र में गिरावट आ रही है। युवा बेरोजगार है, किसान आंदोलन कर रहे हैं, सीएए लागू किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि हम असम के लोगों से उनकी संस्कृति और परंपरा को भूलने के लिए नहीं कह सकते। राहुल गांधी ने आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक ताकत जो नागपुर में पैदा हुआ वो पूरे देश को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है।