टीम इंस्टेंटखबर
कांग्रेस ने जानकारी दी है कि ट्विटर ने वायनाड सांसद राहुल गाँधी के अकाउंट को अस्थायी रूप लॉक कर दिया है, माना जा रहा है कि यह कार्रवाई राहुल गाँधी द्वारा दिल्ली में दलित रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की फोटो ट्वीट करने पर हुई है, इस फोटो में पीड़िता के परिवार के लोगों का चेहरा साफ़ नज़र आ रहा है.

ट्विटर अकाउंट टेंपररी लॉक होने के बाद राहुल गांधी इंटाग्राम पर एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने आज ओलम्पिक में कामयाबी पर नीरज चोपड़ा और बजरंग पुनिया को मेडल की मुबारकबाद इंस्टाग्राम से दी.

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘ राहुल गांधी का अकाउंट अस्थायी रूप से लॉक हुआ है और इसकी बहाली के लिए जरूरी पक्रिया चल रही है. ’’

उसने कहा, ‘‘अकाउंट बहाल होने तक वह सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म के साथ आपके साथ जुड़े रहेंगे और लोगों के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे और उनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे. जय हिंद. ’’

https://twitter.com/INCIndia/status/1424040574647029761