राहुल गाँधी तेलंगाना में कहा, मोदी जी के हैं दो यार, ओवैसी और केसीआर
दिल्ली:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को तेलंगाना में जनसभाओं को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ बीआरएस सरकार को भ्रष्ट बताया. बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम को एक बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी के हैं दो यार, ओवैसी और केसीआर. लोकसभा में पीएम मोदी के इशारे पर बीआरएस सांसद उनकी मदद करते हैं. केसीआर चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री रहें और प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि केसीआर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रहें. भाजपा से लड़ने के कारण उनके (राहुल गांधी) ऊपर 24 केस हैं, उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई, घर छीन लिया गया. मगर केसीआर पर ना कोई केस है और ना सीबीआई, ना ईडी, ना आयकर विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है. कांग्रेस का लक्ष्य पहले तेलंगाना में बीआरएस को हराने का है और उसके बाद केंद्र में मोदी सरकार को हराने का है.
इस दौरान राहुल गांधी ने तेलंगाना में कांग्रेस की छह गारंटियां गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट की बैठक में ही सभी गारंटी लागू कर दी जाएंगी. शनिवार को राहुल गांधी ने तेलंगाना के निज़ामाबाद, आदिलाबाद और वेमुलावाड़ा में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. तेलंगाना चुनाव में दोराला और प्रजाला सरकार के बीच लड़ाई है. जनता ने तेलंगाना का सपना देखा था और सोचा था कि जनता की सरकार बनेगी, लेकिन मुख्यमंत्री केसीआर ने एक परिवार की सरकार बना दी. कालेश्वरम प्रोजेक्ट में केसीआर ने एक लाख करोड़ रुपए चोरी किए. एससी सब प्लान से रुपए डाइवर्ट किए गए. केसीआर और बीआरएस विधायकों ने धरणी पोर्टल के बहाने तेलंगाना की जनता से जमीन छीनने का काम किया. 20 लाख लोगों को नुकसान पहुँचाया गया. अगर केसीआर सरकार दोबारा से आई तो वह फिर से जमीन छीनने का काम शुरु कर देगी.
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में सबसे ज्यादा पैसा बनाने वाले मंत्रालय जमीन, शराब और रेत केसीआर परिवार के हाथ में हैं. केसीआर अगर भ्रष्ट नहीं होते तो ये तीनों मंत्रालय उनके परिवार के हाथ में नहीं होते. दलित बंधु स्कीम में बीआरएस के विधायक तीन लाख रुपए का कमीशन लेते हैं.
राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री केसीआर पर पलटवार करते हुए कहा कि केसीआर पूछते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने क्या किया है? जिस स्कूल और विश्विद्यालय में केसीआर पढ़े, वह कांग्रेस ने बनाए. कांग्रेस ने हैदराबाद को आईटी सिटी बनाया. कांग्रेस ने हवाई अड्डे, मेट्रो, सड़कें बनाई. तेलंगाना को कांग्रेस ने जनता के साथ मिलकर बनाया. कांग्रेस के पक्ष में दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे रुझान से उत्साहित राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना में भाजपा के चारों के चारों टायर पंचर कर दिए हैं. अब कांग्रेस केंद्र में मोदी सरकार के चारों टायर पंचर करने जा रही है.