लखनऊ:
भाकपा (माले) राहुल गांधी की संसद सदस्यता भाजपा सरकार के इशारे पर लोकसभा सचिवालय द्वारा तत्परता से खत्म करने की लोकतंत्र-विरोधी कार्रवाई के खिलाफ 27 मार्च सोमवार को राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाएगी।

राजधानी लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ता परिवर्तन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे, जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में जिला व तहसील मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन होंगे।

माले राज्य सचिव सुधाकर यादव, जो केंद्रीय समिति की बैठक में भाग लेने कोलकाता गए हैं, ने बैठक स्थल से भेजे बयान में कहा कि सूरत की कोर्ट ने सजा को 30 दिन के लिए स्थगित कर अपील करने की मोहलत दी है। इसके बावजूद आनन-फानन में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई। भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की यह कार्रवाई लोकतंत्र पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ है। सरकार बदला लेने और दुर्भावना की राजनीति कर रही है। यह विपक्ष को चुप कराने की कार्रवाई है।

माले नेता ने कहा कि देश में बेलगाम आपातकाल चल रहा है। यह समय विपक्ष को एकजुट होकर भाजपा के फासीवाद के खिलाफ लड़ने और लोकतंत्र की रक्षा करने का है।