कांग्रेस अध्यक्ष के लिए राहुल गाँधी 99.9% लोगों की पसंद: रणदीप सुरजेवाला
नई दिल्ली: कांग्रेस जल्द ही एक नए प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगी और “99.9 प्रतिशत” नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष के रूप में वापसी करें, पार्टी के शीर्ष प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा. रणदीप सुरजेवाला ने कहा, कल (शनिवार) से शुरू होने वाली इस प्रक्रिया के तहत सोनिया गांधी अगले 10 दिनों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें करेंगी. गांधी परिवार के नेता इस दौरान उन 23 “असंतुष्टों नेताओं से मिलेंगे जिन्होंने अगस्त में एक पत्र लिखकर संगठनात्मक बदलाव लाने की मांग की थी.
सुरजेवाला ने कहा, “पार्टी जल्द ही एक नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. कांग्रेस का एक चुनावी कॉलेज, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्टी सदस्य चुनेंगे कि कौन सबसे अच्छा अनुकूल है. “
उन्होंने कहा, “मेरे समेत 99.9% लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष चुना जाए.” अंतिम निर्णय उनका है. राहुल गांधी, जिन्होंने 2017 में सोनिया गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला था, लेकिन पिछले साल पार्टी के लोकसभा चुनाव में हार के बाद पद छोड़ दिया था, 2014 में सत्ता खोने के बाद से यह दूसरी हार थी.