दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च में हुई हिंसा ने राजधानी दिल्ली में स्थिति तनावपूर्ण बना दी है. दिल्ली में किसान ट्रैक्टर लेकर घुस गये हैं और पुलिस के लगाये गए बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ रहे हैं. जिसके बाद कई ऐसी तस्वीरें सामने आयी, जहां पुलिस और किसानों के बीच झड़प होते हुए दिखी गई. ऐसे में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि हिंसा किसी भी बात का हल नहीं है.

राहुल का ट्वीट
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है. चोट किसी को भी लगे नुकसान हमारे देश का ही है. उन्होंने ट्वीट के अंत में कहा कि देशहित के लिए कृषि कानून को वापस ले सरकार.

हंगामा-बवाल
बता दें कि आज सुबह तय रूट से किसानों को शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति दी गई थी. लेकिन किसानों ने तय वक्त से पहले अपनी ट्रैक्टर रैली को शुरू किया साथ ही तय रूट को भी ना फॉलो करते हुए दिल्ली के अंदर घुसे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन किसान लगातार आगे बढ़ते रहे. जिसके बाद अक्षरधाम मंदिर पहुंचे किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.