और बढ़ेगी राफेल की मारक क्षमता, HAMMER मिसाइल से होंगे लैस
नई दिल्ली: चीन के साथ सीमा विवाद के बीच मारक राफेल विमान देश में आने के साथ भारतीय वायु सेना अपनी क्षमताओं में लगातार इजाफा करने में जुटी है| इसके तहत इस लड़ाकू विमान को फ्रांस की HAMMER मिसाइल से लैस करने की तैयार है. मोदी सरकार की ओर से सशस्त्र बलों को आपातकालीन शक्तियों के तहत 60 से 70 KM की रेंज में किसी भी टारगेट पर निशाना साधने में सक्षम HAMMER मिसाइलों के लिए आदेश को आगे बढ़ाया गया है|
फ्रांसीसी अधिकारियों ने जताई सहमति
सरकारी सूत्रों के अनुसार, “HAMMER मिसाइलों के लिए आदेश पर कार्रवाई की जा रही है और फ्रांसीसी अधिकारियों ने हमारे राफेल लड़ाकू विमान के लिए एक छोटे नोटिस पर उन्हें आपूर्ति करने पर सहमति जताई है|” उन्होंने कहा कि एयरफोर्स की ओर से इन मिसाइलों की तत्काल आवश्यकता के मद्देनजर, फ्रांसीसी अधिकारी कुछ अन्य कस्टमर्स के लिए मौजूदा स्टॉक से इसे डिलीवर करेंगे|
क्या है HAMMER
गौरतलब है कि HAMMER एक मध्यम श्रेणी का एयर-टू-ग्राउंड हथियार है जिसे शुरूआत में फ्रांसीसी एयरफोर्स और नेवी के लिए डिज़ाइन और निर्मित किया गया था| सूत्रों ने कहा कि HAMMER भारत को पूर्वी लद्दाख जैसे पर्वतीय स्थानों सहित किसी भी इलाके में किसी भी बंकर या कठोर आश्रयस्थल को टारगेट करने की क्षमता देगा| IAF के एक प्रवक्ता ने नए अधिग्रहण से संबंधित घटनाक्रम की पुष्टि या खंडन करने से इनकार कर दिया|