भारत पहुंचा रफाएल, देश ने किया स्वागत
नयी दिल्ली: फ्रांस से चलकर राफेल विमान भारत के अंबाला कैंट हवाई एयर बेस (ambala airbase) पर पहुंच चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी (pm modi) ने राफेल के सफलता पूर्वक देश में लैंड करने के बाद ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि राष्ट्र रक्षा के समान कोई यज्ञ नहीं है। बता दें कि रूस से सुखोई विमानों की खरीद के करीब 23 साल बाद, नये और अत्याधुनिक पांच राफेल लड़ाकू विमानों का बेड़ा फ्रांस से आज यहां, देश के सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अंबाला एयर बेस पर पहुंच गया।
उन्होंने कहा कि मैं वायुसेना को बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि 17 स्क्वॉड्रन गोल्डन ऐरो (17 Squadron Golden Arrow) अपने लक्ष्य में कामयाब रहेगा। मुझे बहुत खुशी है कि हमारी क्षमता लगातार बढ़ रही है।
नए युग की शुरुआत
इससे पहले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (rajnath singh) ने कहा कि राफेल अंबाला में सुरक्षित लैंड कर गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है, ‘‘बर्ड्स सुरक्षित उतर गए हैं।’’ वायुसेना में लड़ाकू विमानों को ‘बर्ड’ (चिड़िया) कहा जाता है। इसके साथ ही कहा कि सैन्य इतिहास में भारत एक नया युग की शुरूआत कर रहा है।
बढ़ेगी हवाई युद्धक क्षमता
राफेल विमानों (rafael aircraft) के वायुसेना में शामिल होने के बाद देश को आस-पड़ोस के प्रतिद्वंद्वियों की हवाई युद्धक क्षमता पर बढ़त हासिल हो जाएगी। निर्विवाद ट्रैक रिकॉर्ड वाले इन राफेल विमानों को दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है।
7,000 किलोमीटर की दूरी तय की
फ्रांस के बोरदु शहर में स्थित मेरिगनेक एयरबेस (Mariganek Airbase) से 7,000 किलोमीटर की दूरी तय करके ये विमान आज दोपहर हरियाणा में स्थिति अंबाला एयरबेस पर उतरे। राफेल विमानों के भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद दो सुखोई 30एमकेआई विमानों ने उनकी आगवानी की और उनके साथ उड़ते हुए अंबाला तक आए।