चीन से आयात कच्चे माल से बने रक्षा उत्पादों पर उठे सवाल
नई दिल्ली: सरहद पर खुनी संघर्ष के बाद बदले हालात, और चीन के आर्थिक बहिष्कार के बीच अब जवानों के लिए प्रोटेक्टिव गियर बनाने में इस्तेमाल रॉ मटेरियल जो चीन से आयात होता है, उसपर सवाल उठ खड़ा हुआ है|
2 लाख बुलेटप्रूफ जैकेट्स का आर्डर
रक्षा मंत्रालय ने डिफेंस से जुड़ा सामान बनाने वाली कंपनियों को तत्काल रूप से 2 लाख बुलेटप्रूफ जैकेट्स और प्रोटेक्टिव गियर बनाने का काम सौंप दिया है, ताकि लद्दाख में फॉरवर्ड बेस के साथ लेह तक सैनिकों के पास किसी चीज की कमी न हो। हालांकि, अब इन इक्विपमेंट्स को तैयार करने वाले मैटेरियल की आपूर्ति पर विवाद खड़ा हो गया है।
चीन से आयात कच्चे माल से बनते हैं उत्पाद
भारत में ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैकचर्स (OEM) फिलहाल डिफेंस के उत्पाद तैयार करने के लिए चीन का कच्चा माल इस्तेमाल करते हैं। इनमें वह कंपनी भी शामिल है, जिसे 2017 में 1 लाख 86 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट्स बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। यह जैकेट्स तो फिलहाल डिलीवरी स्टेज में हैं। लेकिन जब सरकार की तरफ से कंपनी को ऑर्डर दिया गया था, तब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा था कि सेना के लिए प्रोटेक्टिव जैकेट बनाने के लिए चीन से रॉ मैटेरियल आयात करने पर कोई रोक नहीं है।
उत्पादों के इस्तेमाल को बंद करने का दबाव
हालांकि, अब हालात बदलने के साथ ही सरकार पर चीनी आयात और उत्पादों के इस्तेमाल को बंद करने का दबाव बढ़ा है नीति आोग के सदस्य और डीआरडीओ के पूर्व प्रमुख वीके सारस्वत ने इस सिलसिले में दोबारा विचार करने का भरोसा दिया है।
आयात पर फिर से होगा विचार
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सारस्वत ने कहा, “एक साल पहले हमने चीनी कच्चे माल के आयात को कम करने की कोशिश की। खासकर बुलेटप्रूफ जैकेट जैसे उत्पादों में, क्योंकि चीनी माल क्वालिटी के मामले में काफी संदिग्ध रहा है। हमने उस कंपनी को भी फोन किया, जिसके पास पहले से सेना का कॉन्ट्रैक्ट था और उनसे कहा कि वह आयात किए सभी रॉ मैटेरियल की ठीक से टेस्टिंग सुनिश्चित करें। अब हमें लगता है कि हमें चीन से रक्षा उत्पादों के लिए होने वाले आयात पर फिर से सोचना होगा। हमें टेलिकॉम और प्रोटेक्टिव गियर से जुड़े कूटनीतिक क्षेत्रों में चीन के कच्चे माल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।”