पैग़म्बर मोहम्मद साहब पर विवादित बयानों को लेकर क़तर, कुवैत और ईरान ने जताया ऐतराज
नई दिल्ली:
पैग़म्बर मोहम्मद साहब पर भाजपा नेताओं की गयी अपमानजनक टिप्पणियों की गूँज अब विदेशों तक पहुँच गयी है. इस मामले को लेकर क़तर, कुवैत और ईरान ने भारतीय राजदूतों को तलब किया है और इन बयानों पर नाराज़गी जताई है.
जानकारी के अनुसार कुवैत की तरफ से भारतीय राजदूत को तलब कर एक नोट दिया गया है जिसमें आपत्तिजनक बयान पर विरोध जताया गया है. घटनाक्रम पर दोहा में भारतीय दूतावास की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि कतर की तरफ से आपत्तिजनक ट्वीट्स को लेकर चिंता जतायी गयी है. जिसके जवाब में भारत की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि ये ट्वीट भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते हैं.
ट्वीट में कहा गया कि भारत सरकार विविधता में एकता की मजबूत सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देती है.अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पहले ही कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है.भारत की तरफ से कहा गया है कि हमें ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ मिलकर काम करना चाहिए, जिनका लक्ष्य हमारे द्विपक्षीय संबंधों की ताकत को कम करना है.