मलेशिया मास्टर्स में पी वी सिंधु का सफर खत्म
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु का मलेशिया मास्टर्स में सफर खत्म हो गया है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु को सेमीफाइनल में दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी और सातवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। तुनजुंग ने उन्हें सीधे सेटों में 21-14 और 21-17 से हराया।
पीवी सिंधु ने पहले सेट में शानदार शुरुआत की। टाइम आउट से पहले सिंधु ने 11-8 की बढ़त बना रखी थी। लेकिन इसके बाद वह बिफर गईं। मारिस्का तुनजुंग ने जोरदार वापसी करते हुए सिंधु को कोई मौका नहीं दिया और लगातार 7 अंक बटोरे। भारतीय शटलर ने मैच पर कब्जा जमाने की काफी कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं कर सकी और पहला सेट 14-21 से हार गई।
दूसरे सेट में पीवी सिंधु ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत की और तुनजुंग पर बढ़त बनाने की कोशिश की। लेकिन एक बार फिर तुनजुंग ने जोरदार वापसी करते हुए सिंधु पर 7-5 से दो अंकों की बढ़त बना ली। इस सेट में भी तुनजुंग ने सिंधु को वापसी का मौका नहीं दिया और 21-17 से हरा दिया। 2-0 की इस हार के साथ सिंधु का इस टूर्नमेंट में सफर खत्म हो गया। वहीं मारिस्का तुनजुंग फाइनल में पहुंच गई हैं।
इससे पहले उन्होंने गुरुवार को चीन की यी मान होंग को हराया था। निचली रैंकिंग की होंग को सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तीन गेमों में 21-16, 13-21, 22-20 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे 14 मिनट तक चला।