संघ के करीबी पुष्कर सिंह धामी को मिली उत्तराखंड की कमान
नई दिल्ली: कुमाऊं क्षेत्र के खटीमा विधानसभा क्षेत्र के दो बार के विधायक पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. पूर्व सीएम भगत सिंह कोशियारी के ओएसडी रहे पुष्कर सिंह धामी को संघ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का करीबी माना जाता है. पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पुष्कर सिंह धामी को माला पहनाकर उनके नाम का ऐलान किया. सीएम तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को नाटकीय घटनाक्रम में इस्तीफा दे दिया था.
इससे पहले उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें नए नेता के रूप में पुष्कर सिंह धामी का चुनाव हुआ. हालांकि मुख्यमंत्री पद के लिए सतपाल महाराज, धनखड़ सिंह, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम भी सामने आ रहा था . बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी महासचिव डी पुरंदेश्वरी पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे.
नए नेता के चुनाव से पहले उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि नए नेता का चुनाव करने के बाद हम सरकार गठन के लिए राज्यपाल से मिलेंगे. कौशिक ने कहा कि चुनाव आयोग को उपचुनाव कराने में कोई समस्या नहीं थी, लेकिन COVID के कारण, यह अमल में नहीं आ सका. ऐसे में इस्तीफा ही एकमात्र विकल्प बचा था.