पूर्णेश मोदी बोले, जारी रहेगी लड़ाई
दिल्ली:
मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर मानहानि मामले में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई थी। अब इस सजा पर रोक लगा दी गई है. उनकी सांसदी बहाल होना तय है, अब वे संसद जा सकेंगे और मानसून सत्र में हिस्सा ले सकेंगे. लेकिन अब SC के इस फैसले पर याचिकाकर्ता पूर्णेश मोदी ने कहा है कि यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर याचिकाकर्ता पूर्णेश मोदी ने कहा कि हम कोर्ट द्वारा दिए गए इस फैसले का स्वागत करते हैं. लेकिन ये लड़ाई अभी ख़त्म नहीं हुई है. हम कोर्ट में अपनी कानूनी लड़ाई आगे भी जारी रखेंगे.’ मोदी ने कहा कि हमारी और समाज की तरफ से निचली अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी. अब हम सब कुछ अपील आवेदन पर रखेंगे।’ अपील आवेदन पर अभी तक निर्णय नहीं हुआ है।