AAP के पूर्व विधायकों कुमार विश्वास, अलका लम्बा से पूछताछ करने पहुंची पंजाब पुलिस
टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार की पुलिस बुधवार सुबह पूर्व AAP नेता कुमार विश्वास के घर पर पहुंचने के बाद अब पूर्व AAP विधायक और कांग्रेस नेता अलका लाम्बा के घर पर पहुंची है.
कुमार विश्वास की ही तरह अल्का लाम्बा ने भी इसकी जानकारी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर खुद दी है. पुलिस के अलका लाम्बा के घर पहुंचने की वजह की फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है.
इससे पहले बुधवार सुबह पंजाब पुलिस कुमार विश्वास के घर पहुंची. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी. एक समय मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान से अपील कर रहा हूं कि तुम दिल्ली में बैठे जिस आदमी को पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने को दे रहे हो, वो एक दिन पंजाब को भी धोखा देगा. देश मेरी चेतावनी याद रखे.
दरअसल, पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बयान दिया था. कुमार विश्वास ने दावा किया था कि केजरीवाल ने उनसे बातचीत में कहा था कि एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे. बताया जा रहा है कि ये मामला पंजाब से जुड़ा था. ऐसे में पंजाब पुलिस की एक टीम जांच में जुटी है. इस मामले में पूछताछ के लिए कुमार विश्वास के घर पहुंची थी. हालांकि, पंजाब सरकार या पुलिस ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
वैसे, बुधवार सुबह अलका लाम्बा ने कुमार विश्वास के समर्थन में भी एक ट्वीट किया था.