दिल्ली:
पंजाब में कांग्रेस ने आज अपने विधायक संदीप जाखड़ को निलंबित कर दिया। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. बता दें कि वह पंजाब के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भतीजे हैं. सुनील जाखड़ कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक थे. लेकिन इसी साल उन्होंने पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद पार्टी ने उन्हें पंजाब इकाई का प्रमुख भी बनाया. सुनील के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही माना जा रहा था कि पार्टी संदीप को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से 16 अगस्त को विधायक संदीप को निलंबित करने का पत्र जारी किया गया है. जिसमें जाखड़ को लिखा गया है कि पंजाब पीसीसी के अध्यक्ष ने शिकायत दी है कि आप पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. इसमें संदीप संदीप जाखड़ पर 4 आरोप हैं. पहला, वह भारत जोड़ो यात्रा समेत पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

दूसरा आरोप यह है कि जिस घर में आप आमतौर पर रहते हैं, वहां पर बीजेपी का झंडा फहराया जाता है. उन पर तीसरा आरोप पार्टी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ बोलने का है. और चौथा आरोप ये है कि वो खुलेआम अपने चाचा सुनील जाखड़ का बचाव कर रहे हैं.

इसे देखते हुए डीएसी ने आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने का निर्णय लिया है. पत्र की कॉपी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग और पंजाब विधानसभा के सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा को भेजी गई है.