जल्द होगी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की शुरुआत: गडकरी
नई दिल्ली: लॉकडाउन 3 के बीच नरेंद्र मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री नितिन गडकरी ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को शुरू करने को लेकर बड़ी बात कही है। नितिन गडकरी ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन जल्द ही कुछ दिशानिर्देशों के साथ शुरू होगा।
इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि बसों और कारों से यात्रा करने के दौरान काफी सजग रहने की जरूरत है और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और हैंड वाश, सैनिटाइजिंग, फेस मास्क जैसे सभी सुरक्षा उपायों को अपनाने की जरूरत है।
मंत्री नितिन गडकरी ने बस और कार ऑपरेटर्स कंफेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों से बात की। इस दौरान संस्था के सदस्यों के सवाल का जवाब भी उन्होंने दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका मंत्रालय सार्वजनिक परिवहन के लंदन मॉडल को अपनाना चाहता है, जहां सरकारी धन कम से कम है और निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाता है।
श्री गडकरी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नियमित संपर्क में हैं, जो COVID-19 महामारी के इन कठिन दिनों के दौरान अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।