वृक्षारोपण,मद्यपान,साक्षरता,एवं दहेज जैसी कुप्रथा के विरुद्ध चला जन जागरूकता अभियान
फहीम सिद्दीकी
फतेहपुर बाराबंकी:
साईं पीजी कॉलेज में संचालित हो रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के पंचम दिन का प्रारंभ स्वयंसेवकों द्वारा ध्वजारोहण लक्ष्य गीत संकल्प गीत योग प्राणायाम आदि से की गई तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रवक्ता यूपी सिंह, के के वर्मा ,दीपक वर्मा, इंदु कुमार, मनीष वर्मा ,बी के सिंह, निधि यादव, डॉ प्रियंका सिंह, राज कुमार के नेतृत्व में चयनित ग्राम जरखा और जरखा पुरवा में वृक्षारोपण, मद्यपान आदि ,साक्षरता,स्वच्छता व दहेज जैसी कुप्रथा के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया गया बौद्धिक सत्र की शुरुआत भी विगत दिनों की तरह सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा अतिथियों को अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित करके प्रारंभ किया गया बौद्धिक सत्र का संचालन अखिलेश प्रताप सिंह ने किया जबकि अतिथियों का आभार प्रशासक प्रमुख उदय प्रताप सिंह द्वारा किया गया स्वागत गीत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ प्रथम वाचन डॉ सत्यपाल यादव प्रवक्ता राजनीति विभाग द्वारा की गई उन्होंने बताया कि समाज में युवाओं की भागीदारी तो बहुत अधिक है लेकिन राजनीति में इनकी भागीदारी मात्र 12% है युवाओं की भागीदारी के कम होने का विविध कारण भी बताया डॉक्टर दिनेश कुमार शुक्ला मुख्य कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राजनीति व्यक्त को प्रभावित किए बिना नहीं रह सकती राजनीति में राइट टू वोट और राइट टू ईलेक्ट दोनों आता है युवा इन दोनों जिम्मेदारी समझें तथा राजनीति के साथ समाज में भी मुख्य भूमिका का निर्वाह करें अशोक कुमार प्रधानाचार्य युगांतर इंटर कॉलेज द्वारा भी स्वयंसेवकों को उचित मार्गदर्शन किया गया मनोज कुमार सिंह प्रवक्ता नेशनल इंटर कॉलेज फतेहपुर बाराबंकी ने छात्रों को मार्गदर्शन किया कि लक्ष्य निश्चित करें यूनिक बने नेतृत्व क्षमता का विकास करें गलत का सदैव विरोध करें विनम्र होकर शिक्षा ग्रहण करें प्रतिभा शिक्षा निकेतन महाविद्यालय देवा के प्रबंधक एके वर्मा ने समाज सेवा ही मानव का परम धर्म बताया समाज सेवा ही होना चाहिए परिवर्तित परिस्थितियों में कार्य कुछ भी करो समाज सेवा का भाव ही प्रमुख होना चाहिए राजनीति में भी प्रवेश का यही उद्देश्य होना चाहिए बौद्धिक सत्र की अग्रिम कड़ी में डॉक्टर दिनेश कुमार पांडे प्रधानाचार्य आजाद इंटर कॉलेज ने एनएसएस में गांधीजी के योगदान की चर्चा की साथ ही “गांधी जी का जंतर ” की महिमा का बखान किया राजनीति विस्तृत अर्थ वाला शब्द है और केवल इसे इलेक्शन लड़ने तक ही सीमित करना राजनीति की बहुत ही तुच्छ परिभाषा है युवाओं की जिम्मेदारी समाज व राजनीति दोनों में बहुत ही महत्वपूर्ण है कबीर की वाणी से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए स्वयं सेवकों से आग्रह किया कि कुछ ऐसा करो कि जीवन के अंतिम समय में आप हंसो और जग रोए प्रबंधक साईं ग्रुप ऑफ कॉलेज विपिन राठौर ने स्वयंसेवकों को सलाह दिया कि वह गुटका सेवन करने वालों को सलाह दें कि वे गुटका सेवन ना करें और कहा कि इसकी शुरुआत तहसील से करें वहां स्वच्छता अभियान चलाकर उन लोगों को गुटखा से गंदगी ना करके साफ सफाई में सहयोग करने की सलाह दें राजकुमार प्रवक्ता कला संकाय ने कविता के माध्यम से एनएसएस के पूर्व 5 दिनों के अनुभवों को शेयर किया इंदु कुमार वर्मा प्रवक्ता जीव विज्ञान में भी काव्य पाठ प्रस्तुत किया इस संगोष्ठी का औपचारिक समापन उदय प्रताप सिंह द्वारा धन्यवाद भाषण से हुआ। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ता गण एवं अंजू अमिता प्रीति अम्बुज उमा सरिता सपना आकाश आँचल पल्लवी तंजीन फिजा निदा निशिता आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे। शिविर का संचालन सह कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा और दीपक वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है।