मुजफ्फरनगर में PUBG ने चलवाईं गोलियां, पांच लोग घायल, चार गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में ऑनलाइन गेम पबजी को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए । पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत जिला के हसनपुर गांव में हुई इस घटना के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
हिंसक झड़प में बदल गयी बहस
क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पबजी को लेकर दो लोगों-अमन और विशाल में भिड़ंत हो गयी। तुरंत बाद उनके परिवार के लोग भी इसमें शामिल हो गए और हिंसक झड़प हो गयी।
PUBG ने कराइ जंग
मिल रही जानकारी के मुताबिक, पबजी गेम के चक्कर में शुरू हुए इस झड़प के दौरान आग्नेयास्त्र और लाठियों के अलावा फायरिंग होने की भी सूचना है। गोली लगने से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।