लाहौर:
पाकिस्तान सुपर लीग सीजन में कराची किंग्स को अपने आखिरी मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था, जिसे क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 23 रन से हराया था।

गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम की नेशनल टीम के कप्तान बाबर आज़म इसबार पहली बार कराची किंग्स की कप्तानी कर रहे थे मगर कराची किंग्स को उनकी कप्तानी रास न आई और लीग के सभी दस मैचों में हार का सामना करना पड़ा. कराचीन किंग्स 2020 में चैम्पियन बानी थी.

इवेंट के 28वें मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कराची किंग्स को जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में केवल 143 रन बनाए।

जो क्लार्क के 52 और बाबर आजम के 36 के अलावा कराची किंग्स की ओर से कोई अन्य खिलाड़ी महत्वपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर पाया है.

क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खुर्रम शहजाद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि नसीम शाह ने 2 विकेट और मोहम्मद इरफान, अशर कुरैशी ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना पाई। ग्लेडियेटर्स के जेसन रॉय ने 82 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेली. जेम्सविन्स ने 29 और इफ्तिखार अहमद ने 21 रन बनाए जबकि अन्य खिलाड़ी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके।

कराची किंग्स के लिए इमाद वसीम, मीर हमजा, उस्मान शिनवारी और लुई ग्रेगरी ने एक-एक विकेट लिया।