प्रदर्शनकारी किसानों ने 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया
नई दिल्लीः केन्द्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनकारी किसानों ने आठ दिसम्बर को ‘भारत बंद’ की शुक्रवार को घोषणा की और कहा कि उस दिन वे टोल प्लाजा को घेर लेंगे।
मांगे नहीं मानीं तो आंदोलन और तेज़
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि केंद्र सरकार शनिवार की वार्ता के दौरान उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करती है, तो वे नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज करेंगे।
टोल प्लाजा पर करेंगे कब्जा
एक अन्य किसान नेता हरविंदर सिंह लखवाल ने कहा, ‘‘आज की हमारी बैठक में, हमने आठ दिसंबर को ‘भारत बंद’ का आह्वान करने का फैसला किया है, जिस दौरान हम सभी टोल प्लाजा पर भी कब्जा कर लेंगे।’’
बाक़ी सड़कों को अवरूद्ध करने की योजना
उन्होंने कहा, ‘‘यदि इन कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो हमने आने वाले दिनों में दिल्ली की शेष सड़कों को अवरूद्ध करने की योजना बनाई है।’’ दिल्ली के बॉर्डर बिंदुओं पर पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों के किसानों का प्रदर्शन लगातार नौ दिनों से जारी है। किसान नेताओं और सरकार के बीच बृहस्पतिवार को हुई बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकल सका था।