संसद परिसर में निलंबित सांसदों का धरना रात में भी जारी
नई दिल्ली: मानसून सत्र के आठवें दिन लोकसभा और राज्यसभा में रविवार को कृषि बिलों को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। इसके बाद सोमवार को कार्यवाही शुरू होते ही सभापति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा के 8 विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। उधर सोमवार को ही कांग्रेस समेत 18 विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर बिलों पर साइन नहीं करने की अपील की है।
गाना गाकर विरोध जाता रहे हैं संसद
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो इसमें साफ देखा जा सकता है कि संसद परिसर स्थित गांधी प्रतिमा पर निलंबित सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, राजीव सातव, संजय सिंह, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और इलामारन करीम धरना दे रहा हैं। इस वीडियो में वे गाना गाकर विरोध जताते दिखे।
हंगामे के बीच ध्वनिमत से पास कराये गए थे विधेयक
मालूम हो कि रविवार को कृषि से जुड़े दो विधेयक राज्यसभा में पास हुए थे। इस दौरान इन विपक्षी सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी और हंगामा किया था और उपसभापति हरिवंश का माइक निकालने की कोशिश की थी। इन सभी पर उपसभापति के साथ असंसदीय व्यवहार करने का आरोप है।