तालिबानी झंडे का विरोध अफ़ग़ानिस्तान के दूसरे हिस्सों में भी फैला
जलालाबाद में झंडे के मुद्दे पर बवाल, तालिबानियों की फायरिंग में तीन की मौत
टीम इंस्टेंटख़बर
अफगानिस्तान के राष्टीय झंडे को हटाने को लेकर पूर्वी शहर जलालाबाद में तालिबान का विरोध अब अफगानिस्तान के कई और हिस्सों में फैल गया है। ख़बरों के अनुसार खोस्त प्रांत में इसी मुद्दे पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के सड़कों पर उतरने की खबरें हैं।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर कब्ज़े के बाद तालिबान गुट देश के राष्ट्रीय झंडे की जगह तालिबान के झंडा लगा रहा है. अलजज़ीरा की खबर के मुताबिक जलालाबाद में तालिबान द्वारा अफगान झंडा हटाने के विरोध में की गई गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन अन्य घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मौतें तब हुईं जब स्थानीय निवासियों ने शहर के एक चौक पर अफगानिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज लगाने की कोशिश की।
एक पश्चिमी अधिकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राजधानी काबुल से लगभग 5,000 राजनयिकों, सुरक्षा कर्मचारियों, सहायता कर्मियों को अफ़ग़ानिस्तान से निकाला जा चुका है।