गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने पर पाबन्दी
टीम इंस्टेंटखबर
हरियाणा के गुरुग्राम में उन आठ स्थानों पर खुले में नमाज अदा करने की अनुमति को रद्द कर दिया है जिसकी जिला प्रशासन ने पहले अनुमति दी थी. साथ ही ये भी कहा गया है कि शहर के अन्य स्थान जहां खुले में नमाज पढ़ने से आस-पास के लोगों को आपत्ति होगी वहां भी अनुमति नहीं दी जाएगी. गौरतलब है कि हिन्दू संगठन लगातार खुले में नमाज़ पढ़ने का विरोध कर रहे थे और अब प्रशासन को इन संगठनों के दबाव में आकर यह फैसला लेना पड़ा.
लघु सचिवालय में उपायुक्त डॉ. यश गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया कि स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए के ऐतराज के बाद जिला प्रशासन द्वारा खुले में नमाज की अनुमति रद्द की गई है. यश गर्ग ने बताया कि शहर के आठ स्थानों पर नमाज अदा करने की अनुमति को रद्द कर दिया गया है, बाकी अन्य स्थानों पर भी यदि स्थानीय लोगों को आपत्ति होगी तो वहां भी अनुमति नहीं दी जाएगी.
जिला उपायुक्त द्वारा नमाज अदा किए जाने वाले स्थानों को चिन्हित करने के लिए एक कमेटी गठित की गई है. जिसमें एसडीएम, एसीपी, हिंदू/मुस्लिम संगठन के पदाधिकारी और अन्य सामाजिक संगठन शामिल है. यह कमेटी सभी पक्षों से बातचीत कर यह निर्णय लेगी कि भविष्य में किन स्थानों पर नमाज अदा की जाए.