झाँसी में प्रगतिशील महिला किसान उद्यमियों का सम्मान
झाँसी:
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार, झांसी उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के 3 जनपद (झांसी , महोबा और ललितपुर ) की 400 महिलाओं ने प्रतिभाग किया जिसमे मुख्य अतिथि अनुराग शर्मा उत्तर प्रदेश झांसी ललितपुर सांसद और एक्शनएड से संदीप चाचरा, दीपाली और खालिद चौधरी ने 43 प्रगतिशील महिला किसान उद्यमियों को वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित किया| यह महिलाएं एक्शन एड और बसंत महिला किसान उत्पादक कंपनी द्वारा संचालित समृद्धि परियोजना में पिछले 2 वर्षों से 3 जनपद के 40 गाँव मे लगभग 3000 जरूरतमंद महिलाओं को प्राकृतिक खेती से जोड़ कर 7 रोजगार के मॉडल को धरा तल में कार्य कर रही है।
इस कार्यक्रम के अतिथि कृषि वानिकी अनुसंधान केंद्र के अरुणाचलम ने बताया कि व्यक्तियों को और सपोर्ट कर सकते हैं जैसे कि हमारे ऑफिस से कृषि वानिकी अनुसंधान केंद्र पर हम आपको एक स्टॉल दे सकते हैं, जो कि झांसी में होगा। जिससे आपको अपना कार्य प्रस्तुत करने में आसानी होगी।
इसके बाद अनुराग शर्मा ने कहा कि महिलाएं जो काम कर रही हैं बहुत अच्छा काम कर रही हैं। मैं हमारे झांसी ललितपुर में जितने भी कृषि मेले लगते हैं, उनमें मैं फ्री काउंटर दिलवाउंगा। ताकि वे अपने जैविक और प्राकृतिक उत्पादन की प्रदर्शनी लगा सकते है और अपने रोजगार को मजबूती दे सकते हैं। सांसद जी ने महिलाओं को निशुल्क ट्रेनिंग देने की भी बात कही।
एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एक्शनएड एसोसिएशन संदीप चाचरा ने मंच पर आते ही महिलाओं को बधाई दी। साथ ही बाजार में जो संघर्ष है, उसके बारे में सचेत किया। चाचरा जी ने बताया कि मार्केट में जो बड़ी बड़ी कम्पनीज से लड़ाई है, उससे लड़ने के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहे। बुन्देलखंड प्राकृतिक आपदा का क्षेत्र है, उसके बचाव की भी तैयारी करनी होगी। राज्य सरकार के द्वारा कई खेती और प्राकृति योजना, कृषक समृधि आयोग आदि को से जुड़ कर यह महिलाएं अपने लिए 7 रोजगार के मॉडल का अनूठा प्रयास का सराहनीय कार्य कर रही है |
समृद्धि परियोजना के माध्यम से बसंत महिला फपीओ अभी तक 1945 महिला उद्यम स्थापित कर दिया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश है की समृद्धि परियोजना के माध्यम से हम “धारणीय और आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने के माध्यम से छोटे और सीमांत किसान और भूमि हम दोनों की आय में वृद्धि कर आजीविका के कई अवसर में प्रगति करके कमजोर वर्ग को मजबूत करना चाहते हैं और बुंदेलखंड में महिला उद्यमियों को आगे लाना चाहते हैं जिससे प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान के साथ जीने का अधिकार प्राप्त हो | जिससे वे सशक्त हो और बेहतर तरीके से अपना जीवन यापन कर सकें और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकें। कार्यक्रम मे महिलाओं ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी जिसमे जैविक खाद , कई प्रकार के फाउंडेशन बीज , मुर्गी के अंडे, जैविक सबजिया आदि लगा कर उनको प्रस्तुत किया | जो कि सराहनीय कार्य है कार्यक्रम मे प्रमाणपत्र पाकर महिलाओं को गर्व महसूस हुआ, जिसमे झांसी की सविता कहती है कि पहले हम लोग घर के काम चूल्हा चौका तक ही सीमित थे लेकिन आज हम कुछ हट कर काम करने का मौका मिला है जिससे एक नई ऊर्जा मिल गई है मानो कल तक जो हम लोगो के लिए सपना था बसंत से जुड़ कर पूरा हो गया | मन से बसंत महिला एफपीओ को चलाने का आत्मविश्वास और आ गया है और इसी निष्ठा के साथ बसंत महिला फपीओ से जुड़ कर और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की कोशिश करेंगी |
कार्यक्रम मे भारतीय चारा अनुसंधान संस्थान से डॉ. प्रशत्तम वर्मा , कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. निशि राय दिल्ली से दीपाली, शालिनी, अफज़ल, ललितपुर से अजय आदि मौजूद रहे।