मेरी माटी मेरा देश विषय पर मदरसा मिसबाहउल उलूम मे कार्यक्रम का आयोजन
फहीम सिद्दीकी
देवाँ बाराबंकी।मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत नगर पंचायत देवा में मदरसा मिसबाहउल उलूम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने हिंदुस्तानी विषयों पर गीत व देश भक्ति के प्रोग्राम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवा नगर पंचायत के सभासद सलमान वारसी का मदरसा मिसबाहउल उलूम
देवा के प्रधानाचार्य वाजिद सिद्दीकी ने बुके दे कर स्वागत किया।इस मौके पर संबोधित करते हुए सभासद सलमान वारसी ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है मेरे लिए जो मदरसा मिसबाहउल उलूम में मेरी माटी मेरा देश 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से जुड़े कार्यक्रम मे मुझे आमंत्रित किया गया। मदरसे के बच्चों ने हिंदुस्तानी विषयों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसके लिए मैं सभी बच्चो वा अध्यापकों को जिन्होंने कार्यक्रम कराने में सहयोग किया उन्हें बधाई देता हूं। ऐसे आयोजनो से छोटी जगह पर छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आती है। हम सभी आपस में एक दूसरे के साथ मिल कर रहे। भेदभाव ऊंच-नीच की भावना को समाप्त करें। कार्यक्रम का संचालन एकरामुल्लाह द्वारा किया गया।इस अवसर पर
मदरसा मिसबाहउल उलूम देवा प्रबंधक सय्यद अली नजीब कादरी. मौलाना सलिमउद्दीन मास्टर मो० समी शबाना खातून वा बच्चो के अभिभावक मौजूद रहे।