मंहगे पेट्रोल डीज़ल पर प्रियंका ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
टीम इंस्टेंटखबर
देश में पेट्रोल डीज़ल के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है, अब देश के सारे राज्यों में पेट्रोल के दाम सौ के पार हो चुके हैं, आज एक बार फिर दाम बढ़ने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर तंज़ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स से 23 लाख करोड़ रु कमा चुकी है और मोदी जी के खरबपति मित्र हर रोज 1000 करोड़ कमा रहे हैं जबकि 97 प्रतिशत परिवारों की आय घट चुकी है.
प्रियंका गाँधी ने अपने ट्वीट में लिखा “हर रोज जब आप महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदें तब याद रखिए, मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स से 23 लाख करोड़ रु कमा चुकी है. हर रोज जब महंगा तेल-सब्जी खरीदें तब याद रखिए. इस सरकार में 97% परिवारों की आय घट गई, लेकिन खबरों के अनुसार मोदी जी के खरबपति मित्र हर रोज 1000 करोड़ कमाते हैं.”
प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया था ‘‘वादा किया था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से सफर करेंगे. लेकिन भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए कि अब हवाई चप्पल वालों और मध्य वर्ग का सड़क पर सफर करना भी मुश्किल हो गया है.’’ कांग्रेस के दोनों नेताओं ने जो खबरें साझा कीं उनमें कहा गया है कि अब पेट्रोल विमान के ईंधन से भी ज्यादा महंगा हो गया है.
ईंधन की कीमतों में लगातार दूसरे दिन इजाफा किया गया है. सरकारी खुदरा ईंधन विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड 106.54 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 112.44 रुपये प्रति लीटर हो गयी. वहीं मुंबई में, डीजल अब 103.26 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 95.27 रुपये प्रति लीटर है.