प्रयागराज में कब्रों से रामनामी हटाने पर प्रियंका ने योगी सरकार को घेरा, पूछा-यह कैसा सफाई अभियान है
प्रयागराज: प्रयागराज में गंगा किनारे दफनाए गए शवों के ऊपर से रामनामी चादर और लकड़ियां हटाने का एक वीडियो आज सुबह से वायरल है, बताया जा रहा है कि गंगा किनारे दफनाए गए इन शवों के ऊपर पड़ी रामनामी चादर और उनके आसपास लगाई गईं लकड़ियां को हटा वाले नगर निगम के कर्मचारी हैं । वीडियो वायरल होने के बाद प्रियंका वाड्रा समेत समेत विपक्ष के बहुत से नेताओं और आम लोगों ने इसके लिए योगी सरकार की आलोचना की है।
प्रियंका गाँधी का ट्वीट
प्रियंका गांधी ने इसी तरह का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘जीते जी ढंग से इलाज नहीं मिला। कितनों को सम्मान से अंतिम संस्कार नहीं मिला। सरकारी आंकड़ों में जगह नहीं मिली। अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है। छवि चमकाने की चिंता में दुबली होती सरकार पाप करने पर उतारू है। ये कौन सा सफाई अभियान है? ये अनादर है मृतक का, धर्म का, मानवता का।’
कांग्रेस ने बोला हमला
कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें पीछे पीएम मोदी का भाषण चल रहा है और नीचे रेत में दफन किए गए शवों की कतारें हैं। स्क्रीन पर कोरोना से यूपी में मरने वालों के आंकड़े हैं। ट्वीट के साथ लिखा है, ‘सच पर वार करके बीजेपी अपनी नाकामी को छिपाना चाहती है, जो संभव नहीं है। सच लाशों के रूप में तैर रहा है, रेत में दबा है और चिताओं में जल रहा है। प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारी से बचान चाहते हैं।’