टीम इंस्टेंट खबर
लखीमपुर खीरी में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत के बाद पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करने जा रही कांग्रेस पार्टी की महसचिव व यूपी इंचार्ज प्रियंका गाँधी को यूपी पुलिस ने देर रात सीतापुर में हिरासत में ले लिया।उनके साथ ही कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा को भी हिरासत में लिया गया है। उन्हें सीतापुर पुलिस लाइन्स ले जाया गया है.

कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि ये रौद्र रूप है नारी का, दहन करेगी अहंकार। यूपी की सड़कें बीजेपी के घटियापन की गवाह बनी है। प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा के साथ बीजेपी की गुलाम पुलिस का रवैया अमानवीयता की हद है। किसान को न्याय तो हम दिलाकर रहेंगे।

https://twitter.com/INCUttarPradesh/status/1444827893498929153

एक और ट्वीट में कांग्रेस ने कहा कि मैं उन किसानों से महत्वपूर्ण नहीं हूं, जिनको तुमने मारा है।” प्रियंका गांधी के ये भाव बता रहे हैं कि वो किस दर्द और पीड़ा के साथ किसानों से जुड़ी हुई है और रातभर सड़कों पर उतरी है। न्याय तो अब होकर रहेगा जोगी जी।

वहीँ प्रियंका गाँधी की रिहाई के लिए सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है. हिरासत में लिए जाने से पहले पुलिस ने प्रियंका गाँधी और सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ हाथापाई की. वहीँ हुड्डा ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने प्रियंका गाँधी के साथ मार पीट की.

प्रियंका गाँधी पुलिस से बार बार वारंट दिखाने की बात कह रही थीं, प्रियंका का आरोप है कि भाजपा सरकार किसानों को कुचलने की राजनीति कर रही है, किसानों को खत्म करने की राजनीति कर रही है।