पश्चिम बंगाल में निजी दफ्तरों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की इजाज़त
ममता बनर्जी ने जारी कीं लॉकडाउन4 की गाइडलाइन्स
कोलकाता: कोविड-19 को रोकने के लिए देश में लागू किए गए लॉकडाउन-4 का आज पहला दिन है। इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाई जाती है। हालांकि यहां रात्रिकालीन कर्फ्यू नहीं लागू होगा लेकिन लोगों से अनुरोध किया गया है कि शाम सात बजे के बाद घर से न निकलें।
विभिन्न राज्यों में फंसे राज्य के प्रवासी मजदूरों को वापस लाने को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में मजदूरों को वापस लाने के लिए 120 और ट्रेन चलवाने की कोशिश की जाएगी। मजदूरों के किराये-भाड़े का खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी। केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को ममता बनर्जी ने सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि हम केंद्र की जन विरोधी स्थितियों को स्वीकार नहीं करना चाहते, पूरा आर्थिक पैकेज एक बड़ा जीरो है।
उन्होंने कहा कि निजी दफ्तरों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ कार्य शुरू करने की इजाजत होगी, इनमें वे दफ्तर भी शामिल होंगे जो किसी मॉल में स्थित हैं। सभी बड़ी दुकानें 21 मई से खुलेंगी और फेरीवालों का बाजार 27 मई से हर वैकल्पिक दिन में खुलेगा। अंतर-जिला बसों के परिवहन को 21 मई से अनुमति दी जाएगी। 27 मई के ऑटो रिक्शॉ चलाने की भी अनुमति होगी लेकिन अधिकतम दो लोग बैठ सकेंगे। उन्होंने कहा रेहड़ी-पटरी वालों को और सैलून व पॉर्लर को 27 मई से खुलने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन उनके लिए सभी उपकरण सैनिटाइज करना जरूरी होगा। हालांकि, यह अनुमति केवल नॉन कंटेनमेंट जोन में होगी।