अदनान
भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मुकाबले में आज पृथ्वी शॉ ने डेब्यू किया. मैच में वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए. हालांकि एक गेंद की पारी खेलकर भी उन्होंने कई रिकॉर्ड बना दिए.

पृथ्वी शॉ भारत के लिए अपने पहले ही टी20 मैच में बिना खाता खोले आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. वे पारी की पहली ही गेंद पर दुश्मंता चमीरा के शिकार हुए. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी 2006 में दक्षिण अफ्रीका और केएल राहुल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए थे.

इसके अलावा वह भारत के लिए टी20 में ओपन करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 21 साल 258 दिन की उम्र में डेब्यू करते हुए भारत के लिए बैटिंग की शुरुआत की. शॉ ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा. रोहित ने 22 साल 37 दिन की उम्र में भारत के लिए टी20 में ओपनिंग की थी.