दिल्ली:
77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहाँ अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं वहीँ विपक्ष पर हमला बोलते हुए 2024 में सत्ता में वापसी का दावा किया। लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण से छुटकारा पाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण अगले पांच साल हैं। अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहना मेरे जीवन की प्रतिबद्धता है। दूसरा, वंशवाद की राजनीति ने देश को बर्बाद कर दिया है। इसने लोगों का अधिकार छीन लिया है। और तीसरी बुराई है तुष्टिकरण जिसने राष्ट्रीय चरित्र पर कलंक लगा दिया है। हमें भ्रष्टाचार, वंशवाद की राजनीति और तुष्टिकरण, इन तीन बुराइयों के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ना है।”

पीएम मोदी ने कहा, “भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहना मोदी की जीवन भर की प्रतिबद्धता है, मेरी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को बाहर कर दिया और गलत तरीके से कमाई गई संपत्तियों की जब्ती 20 गुना बढ़ गई।” पीएम ने कहा, “जब हम 2014 में सत्ता में आये तो हम वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में 10वें स्थान पर थे। आज 140 करोड़ भारतीयों के प्रयास से हम पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं, ये ऐसे ही नहीं हुआ। भ्रष्टाचार का दानव, जिसने देश को अपनी जकड़ में ले रखा था – हमने लीकेज रोकी और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई…आने वाले वर्षों में भारत शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा। ये मोदी की गारंटी है।”