प्रधानमंत्री मोदी ज़मीन से जुड़े हुए नेता: ग़ुलाम नबी आज़ाद
नई दिल्ली: कल G-23 के सम्मलेन के बाद आज ग़ुलाम नबी आज़ाद ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज़मीन से जुड़ा नेता बताया| आज़ाद ने कहा कि लोगों को उनसे सीखना चाहिए कि कामयाबी की बुलंदियों पर जाने के बाद भी कैसे अपनी जड़ों को याद रखा जाता है।
पीएम मोदी अपनी असलियत नहीं छुपाते
गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “कई नेताओं में बहुत सी अच्छी बातें होती हैं। मैं खुद गांव का हूं और इसे लेकर बहुत फक्र होता है। पीएम मोदी भी कहते हैं, “बर्तन मांजता था, चाय बेचता था, निजी तौर पर हम उनके खिलाफ हैं, लेकिन जो अपनी असलियत नहीं छिपाते, यदि आपने अपनी असलियत छिपाई तो आप मशीनरी दुनिया में जी रहे होते हैं।“
राजनीति से नहीं हुए हैं रिटायर
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने शनिवार को आयोजित शांति सम्मेलन में कहा था, आज कई बरसों बाद हम राज्य का हिस्सा नहीं हैं, हमारी पहचान खत्म हो गई है। राज्य का दर्जा वापस पाने के लिए हमारी संसद के अंदर और बाहर लड़ाई जारी रहेगी। जब तब यहां चुने हुए नुमाइंदे मंत्री और मुख्यमंत्री नहीं होंगे बेरोज़गारी, सड़कों और स्कूलों की ये हालत जारी रहेगी। मैं राज्यसभा से रिटायर हुआ हूं, राजनीति से रिटायर नहीं हुआ और मैं संसद से पहली बार रिटायर नहीं हुआ हूं।