टीम इंस्टेंटखबर
दिल्ली में गुरुवार को भी कोरोना बम फूटा है और बीते 24 घंटे में 28867 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर दिल्ली में 19.21 फीसदी है जबकि 31 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हुई है.

संक्रमित केसों के मामले में दिल्ली ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. किसी भी एक दिन में यह अब तक सबसे ज्यादा केस है. इससे पहले 20 अप्रैल को 28,395 मामले सामने आए थे. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 29.21 फीसदी तक पहुंच चुकी है. संक्रमण दर 3 मई के बाद से अपने उच्च स्तर पर है. 3 मई को संक्रमण दर 29.55 फीसदी थी.

राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 94,160 तक पहुंच चुकी है जो बीते साढ़े 8 महीने में सबसे ज्यादा है. कोरोना के इस कहर ने बीते 24 घंटे में 31 लोगों की जान ले ली है. दिल्ली में अब तक 25,271 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

दिल्ली में अभी 62,324 मरीज होम आइसोलेशन में है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 5.71 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 92.74 फीसदी है. बीते 24 घंटे में 22,121 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. ठीक हुए मरीजों की संख्या 15,27,152 तक पहुंच चुकी है.