नई दिल्ली: लॉकडाउन का दूसरा चरण तीन मई को समाप्त हो रहा है। वहीं, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। अब पिछले 24 घंटों में देश में 1,993 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 73 लोगों की मौत भी हुई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 35,043 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1,147 तक पहुंच गया है। हालांकि देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 8,889 तक पहुंच गया है। इस बीच सरकारें कोरोना संक्रमणों की संख्या के आधार पर राज्यों को छूट दे सकती है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के राज्यों के अलग-अलग जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है। मंत्रालय ने कोरोना मामलों की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्ट के हिसाब से जिलों की नई सूची 30 अप्रैल तक की रिपोर्ट भी बनाई है।

सरकार ने लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा के बाद विभिन्न जिलों को तीन जोन में बांटे थे। शुरुआत में 170 जिले रेड जोन में थे, वहीं 207 जिले ऑरेंज जोन में थे। जबकि 736 जिलों में 359 जिलों को पूरी तरह से कोराना से मुक्त और ग्रीन जोन घोषित किया गया था।

अब स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नई लिस्ट में 130 जिले रेड जोन, 284 ऑरेंज जोन और 319 जिले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं।

जब जिलों को कोरोना मामलों के आधार पर जोन में बांटा गया था तब रेड जोन की संख्या 170 थी। जबकि अब इसमें से 40 जिलों के नाम हट गए हैं और सिर्फ 130 जिले ही इस जोन के अंदर हैं। वहीं ऑरेंज जोन की बात करें तो इसमें 77 नए जिले शामिल हुए हैं। पहले जहां 207 जिले ऑरेंज जोन में थे। वहीं, अब इसकी संख्या 284 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी भी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद को रेड जोन में ही रखा है। शुरुआत में भी सभी महानगर रेड जोन में ही शामिल थे।

अधिकतर बड़े राज्यों में कोरोना वायरस के मामले कम नहीं हुए हैं। लिहाजा महाराष्ट्र के 14, दिल्ली के 11, तमिलनाडु के 12, उत्तर प्रदेश के 19, बंगाल के 10, गुजरात के 9, मध्य प्रदेश के 9, राजस्थान के 8 जिले रेड जोन में शामिल हैं।

इस समय देश के चार महत्वपूर्ण राज्य यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभवित हैं। आइए जानते हैं इन प्रदेशों में कौन-कौन से जिले किस जोन के अंतर्गत हैं।

उत्तरप्रदेश

19 रेड जोन: आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली।

36 ऑरेंज जोन: गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं, संभल, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालोन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंदा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशांबी।

20 ग्रीन जोन: बाराबंकी, खेड़ी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, चंदोली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशी नगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अमेठी।

महाराष्ट्र

14 रेड जोन: मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यवतमाल, औरंगाबाद, सतारा, धुले, अकोला, जलगांव, मुंबई सब-अर्बन।

16 ऑरेंज जोन: रायगड़, अहमदनगर, अमरावती, बुलढ़ाणा, नंदूरबार, कोल्हापुर, हिंगोली, रत्नागिरी, जालना, नांदेड़, चंद्रपुर, परभनी, सांगली, लातूर, भंडारा, बीड।

6 ग्रीन जोन:ओस्मानाबाद, वाशिम, सिंधुदुर्ग, गोंदिया, गढ़चिरौली, वर्धा।

मध्यप्रदेश

9 रेड जोन: इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्वी निमाड़, देवास, ग्वालियर।

19 ऑरेंज जोन: खरगोन, रायसेन, होशंगाबाद, रतलाम, आगर मालवा, मंदसौर, सागर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, टीकमगढ़, शहडोल, श्योपुर, डिंडोरी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, विदिशा, मुरैना।

24 ग्रीन जोन: रीवा, अशोकनगर, राजगढ़, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, गुना, झाबुआ, कटनी, मंडिया, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, सतना, सीहोर, सिवनी, सीधी, उमरिया, सिंगरौली, निवाड़ी।

राजस्थान

8 रेड जोन: जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, नागौर, बांसवाड़ा, झालावाड़।

19 ऑरेंज जोन: टोंक, जैसलमेर, दौसा, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, धौलपुर, सीकर, अलवर, बीकानेर, चूरू, पाली, बाड़मेर, करौली, राजसमंद

6 ग्रीन जोन: बारां, बूंदी, गंगानगर, जालोर, सिरोही, प्रतापगढ़।

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से 3 मई के बाद यानी अगले हफ्ते के लिए जिलों को अलग-अलग हिसाब से बांटने का काम किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी जिलों को तीन कैटेगरी में बांट दिया है- रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई सूची तैयार की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और नए मरीज सामने आ रहे हैं, उस जिले को रेड जोन में रखा गया है। वहीं, जिन जिलों में बीते 21 दिनों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, उसे ग्रीन जोन में रखा गया है। केंद्र सरकार ने रेड जोन से ग्रीन जोन में जिलों को रखने के मानक बदले हैं। अब 28 दिन के बजाय 21 दिन तक कोरोना का नया केस नहीं आने पर किसी जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में रखा जा सकेगा।