लखनऊ:
भाकपा (माले) ने कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के दोषी अमरमणि त्रिपाठी की समय पूर्व रिहाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

राज्य सचिव सुधाकर यादव ने शनिवार को जारी बयान में कहा है कि भाजपा सरकार का यह फैसला सवालों के घेरे में है। गर्भवती कवयित्री की हत्या की सीबीआई ने जांच की थी जिसमें पूर्व मंत्री बाहुबली अमरमणि व उनकी पत्नी को दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। मृत कवयित्री की बहन के अनुसार, त्रिपाठी दंपति ने सजा का अधिकांश हिस्सा जेल के बजाय गोरखपुर के सरकारी मेडिकल कालेज के प्राइवेट कमरे में बिताया। उनकी समय पूर्व रिहाई से न्याय को लेकर अच्छा संदेश नहीं गया है।

राज्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में तमाम राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर आंदोलन और जनसंघर्षों के दौरान फर्जी मुकदमे कायम किये गए हैं और उनका उत्पीड़न हो रहा है। उन फर्जी मुकदमों को वापस नहीं लिया जा रहा है। प्रदेश में गरीबों पर बुल्डोजर चलाकर उन्हें बेघरबार किया जा रहा है। लेकिन योगी सरकार में महिला हत्या जैसे संगीन अपराध के दोषियों पर अनुकंपा दिखाई जा रही है। यह भाजपा सरकार का दोहरापन है।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला न्यूट्रल वैन्यू पर श्रीलंका में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया की कमान हिटमैन रोहित शर्मा संभालेंगे। वहीं पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम करेंगे। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दोनों टीमें इस बार भी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही हैं। ऐसे में मुकालबा दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है।