टीम इंस्टेंटखबर
प्रयागराज मे नौकरी नहीं मिलने की वजह से छात्रों द्वारा सड़क पर योगी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया, छात्रों ने सलोरी इलाके में प्रयाग स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर उतर कर ट्रैक पर डेरा जमा दिया। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को ट्रैक से हटाया और आगे की कार्रवाई की गई.

सोशल मीडिया में कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें पुलिसकर्मी होस्टल में घुसकर राइफ़ल की बटों से दरवाज़े तोड़कर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बाहर निकाल रहे हैं जिन्होंने उस प्रदर्शऩ में हिस्सा लिया था. पुलिस का कहना है कि वे हर उपद्रवी को ढूंढ रहे हैं जिसने इलाके में अराजकता फैलाने का प्रयास किया.

इन वायरल वीडियो को देख समाजवादी पार्टी और प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा है. कहा जा रहा है कि छात्रों के खिलाफ इस बर्बर अत्याचार को तुरंत रोका जाना चाहिए.

सपा ने ट्वीट कर लिखा है “प्रयागराज में एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस द्वारा छोटा बघाड़ा लॉज में घुसकर निर्दोष विद्यार्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज घोर निंदनीय! हर कदम पर दमन करने वाली भाजपा सरकार को युवा पलट देंगे इस बार। युवाओं का इंकलाब होगा 22 में बदलाव होगा।

https://twitter.com/samajwadiparty/status/1486005243053625345

वहीँ प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर इस घटना पर नाराजगी जाहिर कर दी है. उन्होंने लिखा है प्रयागराज में पुलिस द्वारा छात्रों के लॉज में और हॉस्टलों में जाकर तोड़-फोड़ करना एवं उनको पीटना बेहद निंदनीय है. प्रशासन इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाए। युवाओं को रोजगार की बात कहने का पूरा हक है और मैं इस लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ हूं.