तौक़ीर सिद्दीक़ी
भाजपा को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गाँधी पर भ्रम में रहने और केंद्र की सत्ता में दस बारह साल बने रहने की भविष्यवाणी करने वाले पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.

यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने प्रशांत किशोर को गोवा में दिए गए उनके वक्तव्य पर जवाब देते हुए कहा कि पैसे लेकर काम करने वाले अब भविष्यवाणी भी करने लगे हैं. प्रशांत किशोर को जब जब पैसे ज़्यादा मिलते हैं वह वक्तव्य दिया करते हैं. उन्होंने कहा कि पैसे लेकर बयानबाज़ी करने वाले लोगों के बयानों का क्या महत्व है.

अशोक सिंह ने प्रशांत किशोर को यूपी में चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी. उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी देश के नेता हैं, जनता उनकी तरफ देख रही है, अब प्रशांत किशोर पैसा लेकर राहुल गाँधी के खिलाफ इस तरह की बयानबाज़ी करेंगे? यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं. प्रशांत किशोर को अगर राजनीती करनी है तो यूपी में आकर चुनाव लड़ें।

https://www.youtube.com/watch?v=W34f4n8kbIc&t=2s

गौरतलब है की गोवा में आयोजित एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी की यही समस्या है कि उन्हें लगता है कि यह बस कुछ समय की बात है जब लोग नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर कर देंगे।’ ‘इस झांसे में कभी मत पड़ना कि लोग नाराज हो रहे हैं और वे मोदी को बाहर कर देंगे। BJP कहीं जाने वाली नहीं है। आपको अगले कई दशकों तक बीजेपी से लड़ना होगा।’