योग प्रोटोकॉल का अभ्यास
कंचनकाया नेचुरोपैथी योग एवम् एक्यूप्रेशर उपचार एवम् प्रशिक्षण केंद्र तथा भाग्य मंदिर लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित हो रहे 25 योग स्थलों पर आज भी लगभग 1000 से अधिक लोगों ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया ।
आज कार्यक्रम संचालक डा. सत्येंद्र मिश्र ने कुछ योग स्थलों का निरीक्षण करके योग प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन किया तथा योग के लाभों से योगअभ्याशियों को अवगत कराया। योग साधकों द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई तथा 6 दिनों के अभ्यास के लाभों को प्रकट किया गया।
इसी क्रम में कल सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार योग अभ्यास के बाद दिन में 12 बजे कंचनकाया प्रांगण में “मानवता एवम योग” विषय पर प्रो. पल्लवी भटनागर (पूर्व विभागध्यक्ष ल. वि. वि.) द्वारा व्याख्यान होगा। तत्पश्चात सभी योग प्रशिक्षकों का प्रोत्साहन एवम सम्मान किया जायेगा।