शेयर बाजार में नए वित्तीय वर्ष की सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स में 521 अंकों की तेजी
सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है. कारोबार में निफ्टी 14850 के पार चला गया है. जबकि सेंसेक्स भी 50 हजार के पार बंद होने में कामयाब रहा. यूएस में 10 साल के बॉन्ड यील्ड में तेजी है, लेकिन सरकार ने 2 लाख करोड़ डॉलर के इंफ्रा प्लान का खुलासा किया है. जिसके बाद सेंटीमेंट सुधरे हैं. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 521 अंकों की तेजी रही है और यह 50,029.83 के स्तर पर बंद हुआ है.
वहीं निफ्टी भी 177 अंक मजबूत होकर 14850 के पार 14867 के स्तर पर बंद हुआ है. बैंक, आटो, मेटल और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. एफएमसीजी शेयरों पर दबाव देखने को मिला है. इंडसइंड बैंक और कोटक बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही है. वहीं एचयूएल और नेस्ले इंडिया आज के टॉप लूजर्स हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख रहा. वहीं आज एशियाई बाजारों में खरीददारी रही है.
आज लॉर्जकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, सिर्फ 6 में कमजोरी रही है. टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज आटो शामिल हैं. वहीं नेस्ले इंडिया, एचयूएल, HDFC बैंक, टीसीएस और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स हैं.