पोर्नोग्राफी मामला: राज कुंद्रा 14 दिनों की जेल कस्टडी में
पोर्नोग्राफी मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 14 दिनों के लिए जेल कस्टडी में भेज दिया गया है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक ऐप्पल से मिली जानकारी के मुताबिक हॉटशॉट ऐप से राज कुंद्रा को 1.64 करोड़ रुपए मिले हैं। क्राइम ब्रांच ने ऐसी जानकारी गूगल से भी मांगी है, जिसकी जानकारी आनी अभी बाकी है।
पुलिस ने कहा कि राज कुंद्रा के सिटी बैंक औऱ कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। इसके साथ ही बताया कि राज के कोटक महिंद्रा बैंक में 1 करोड़ 13 लाख रुपए जमा हैं। क्राइम ब्रांच ने पीड़ितों से भी अपील की है कि सामने आएं और अपना बयान दर्ज कराएं। मालूम हो कि 26 जुलाई को एक पीड़िता ने राज के खिलाफ बयान दर्ज करवाया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक राज कुंद्रा की वियान इंडस्ट्री के एक कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि उन्हें सर्वर से सारे पोर्नोग्राफिक कंटेंट डिलीट करने को कहा गया था। कर्मचारी ने बताया- फरवरी में एफआईआर दर्ज होने के बाद ये निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने कथित तौर पर आरोपियों के खिलाफ सबूत नष्ट करने की धाराएं भी जोड़ी हैं।
राज कुंद्रा को पिछले सोमवार को मुंबई पुलिस ने उनकी कंपनी के आईटी प्रमुख रेयान थोर्पे के साथ मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील सामग्री उपलब्ध कराने के मामले में गिरफ्तार किया था। मामले में कुंद्रा की पत्नी व अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का बयान भी पुलिस ने पिछले सप्ताह दर्ज किया था।
वहीं अब तक जब्त किए गए तकनीकी आंकड़ों के अलावा पुलिस का मानना है कि वियान इंडस्ट्रीज में काम करने वाले चार लोगों के बयान भी कुंद्रा की पोर्न रैकेट में भूमिका स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।