आरोग्य सेतु एप हैकर का दावा, PMO में 5 लोग बीमार, सेना मुख्यालय में दो लोग अस्वस्थ
नई दिल्ली: मंगलवार को फ्रांस के एक हैकर और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट इलियट एल्डर्सन ने दावा किया था कि आरोग्य सेतु एप की सुरक्षा में खामियां हैं। अब इलियट एल्डर्सन ने आरोग्य सेतु एप को हैक करने का दावा करते हुए ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में पांच लोगों की तबीयत ठीक नहीं है।
इलियट एल्डर्सन ने ट्वीट करके कहा है कि आरोग्य सेतु एप एक ओपन सोर्स एप है। इस हैकर ने यह भी दावा किया है कि पीएमओ ऑफिस में पांच लोगों की तबीयत खराब है और भारतीय सेना के मुख्यालय में 2 लोग अस्वस्थ हैं और संसद में एक शख्स कोरोना से संक्रमित है और गृह मंत्रालय में तीन लोग संक्रमित हैं।
हालांकि आरोग्य सेतु एप की विश्वसनीयता पर उठने वाले सवालों और आरोपों को केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने निराधार बताया है। केंद्रीय आईटी मंत्री प्रसाद ने कहा कि यह एप डाटा और निजता की सुरक्षा के मामले में मजबूत है। प्रसाद ने कहा, ‘यह भारत का तकनीकी अविष्कार है और कोविड-19 से लड़ने में कारगर है।
Elliot Alderson ने पहले भी ट्वीट के जरिए कहा था कि आरोग्य सेतु एप में सिक्युरिटी से जुड़ी एक कमी है। इससे 9 करोड़ भारतीयों के डाटा को खतरा है। एक अन्य हैकर्स ने भी आरोग्य सेतु एप के डाटा हैकिंग को लेकर सचेत किया था।
इसके बाद आरोग्य सेतु एप के ट्वीटर हैंडल से आरोग्य सेतु एप की सुरक्षा की मजबूती का दावा किया गया था। आरोग्य सेतु ने कहा था कि यूजर्स का डाटा इस एप में पूरी तरह से सुरक्षित है, इस पर किसी भी तरह के डाटा हैकिंग का खतरा नहीं है।
आरोग्य सेतु एप की सफाई के बाद इलियट एल्डर्सन नाम के हैकर ने इशारों में कुछ सबूतों से साथ कल मिलने के लिए कहा था।
अब इस ट्वीटर हैंडल के जरिए जो जानकारी आई है उसमें पीएमओ में 5 लोगों के बीमार होने की बात कही गई है।