द्रविड़ के कोच बनने पर पोंटिंग ने जताई हैरानी
स्पोर्ट्स डेस्क
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के कप्तान बनने पर हैरानी हुई क्योंकि द्रविड़ के बच्चे काफी छोटे हैं. 48 साल के द्रविड़ ने हाल ही में रवि शास्त्री की जगह भारतीय कोच का पद संभाला है.
रिकी पोंटिंग ने एक पॉडकास्ट के जरिए अपनी बात रखी और कहा, ‘हमें ये खबर थी कि द्रविड़ अंडर-19 टीम के साथ काम करते हुए काफी खुश थे, उनके बच्चे भी अभी छोटे हैं. ऐसे में द्रविड़ का इस काम को स्वीकार करना मेरे लिए हैरानी वाली बात है. भारत को द्रविड़ के रूप में इस काम के लिए एक बेहतरीन उम्मीदवार मिला है.’
पोंटिंग ने यह भी बताया कि उनके पास भी भारतीय टीम का कोच बनने का ऑफर आया था पर उन्होंने इसे ठुकरा दिया. वह अभी आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के साथ बतौर कोच जुड़े हुए हैं.
भारतीय टीम राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अपनी पहली सीरीज खेल रही है. राहुल द्रविड़ के पास आने वाले वक्त में चुनैतीपूर्ण दौरे भी हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाएगी. टी20 विश्व कप के लिए महज 11 महीने बचे हैं. ऐसे में टी द्रविड़ के सामने भी काफी चुनौतियां हैं. बता दें कि भारतीय अंडर-19 टीम राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही 2018 में विश्व विजेता बनी थी.