पंजाब में मतदान 14 फरवरी को
टीम इंस्टेंटखबर
चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस सूची में पंजाब भी शामिल है. जिसके तहत पंजाब में इस बार भी विधानसभा चुनाव एक चरण में ही आयोजित होगा. चुनाव आयोग की तरफ से की गई घोषणा के तहत पंजाब चुनाव के लिए 21 जनवरी 2022 से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. तो वहीं 14 फरवरी 2022 को मतदान की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. इससे पूर्व 2017 के पंंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 4 फरवरी को वोट डाले गए थे.
चुनाव आयोग की तरफ से की गई घोषणा के तहत 20 जनवरी से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया 28 जनवरी को खत्म होगी. उम्मीदवार 31 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. वहींं आयोग ने बताया कि पंजाब समेत चुनावी राज्यों में मतों की गिनती एक साथ 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण के चलते नामांकन प्रक्रिया में इस बार अहम बदलाव किया है. जिसके तहत उम्मीदवार आयोग के सुविधा ऐप के जरिए भी नामांकन करा सकेंगे.
चुनाव आयोग की तरफ से पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है. इसके तहत पंजाब सरकार समेत सभी निर्वाचित प्रतिनिधि अब कोई भी नई घोषणा समेत किसी भी निर्माण का उद्घाटन नहीं कर सकेंगे. वहीं अब उम्मीदवारोंं की तरफ से किया गया खर्च भी चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा.
2017 के पंंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें मिली थी. 117 सीटोंं वाली विधानसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के 77 उम्मीदवार विजय हुए थे. जबकि 20 सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार विजय थे. जो राज्य में दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं अकाली- भाजपा गठबंधन को 18 सीटें मिली थी.