पसमांदा मुसलमानों में लीडरशिप पैदा नहीं होने देना चाहती हैं राजनीतिक पार्टियां: अकरम अंसारी
लखनऊ:
मोमिन अंसार महासभा ने आज निकाय चुनाव में अपने राजनीतिक संगठन राष्ट्रवादी जनसमाज पार्टी की ओर से चेयरमैन, पार्षद और सभासदों पदों पर जीत हासिल करने वाले और चुनाव लड़ने वाले पदाधिकारियों और सदस्यों का लखनऊ में सम्मान किया। इस मौके पर मोमिन अंसार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अंसारी ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव अब ज़्यादा दूर नहीं रह गए हैं, सभी राजनीतिक दल पसमांदा मुसलमानों का वोट हासिल करने के लिए अभी से डोरे डाल रही हैं, लेकिन हमें इनके जाल में नहीं फंसना है, हमें अपना राजनीतिक मुकाम खुद हासिल करना है, निकाय चुनाव से इसकी शुरुआत हो चुकी है, इन चुनावों में हमें उम्मीद से ज़्यादा कामयाबी मिली है और अगर हम इसी तरह मेहनत करते रहे और मज़बूत इरादे के साथ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहे तो लोकसभा चुनाव में भी संगठन और पार्टी अपनी एक पहचान स्थापित करेगा, अकरम अंसारी ने पदाधिकारियों और सदस्यों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वो दिन गए हम टिकट मांगते थे, अब हम टिकट देने वाले बन गए हैं, लोगों में राष्ट्रवादी जनसमाज पार्टी से चुनाव लड़ने की मांग बढ़ी है.
आज की बैठक में पसमांदा लीडरशिप को मज़बूत करने के लिए मोमिन अंसार सभा के हर पदाधिकारियों व सदस्यों को ज़िम्मेदारियाँ दे गयीं हैं जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में पसमांदा मुसलमानों के वोट का सही इस्तेमाल हो सके. अकरम अंसारी ने बताया कि आज की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि लखनऊ में स्कूल व ऑडिटोरियम का निर्माण किया जय जिसमें गेस्ट हाउस के साथ स्कूल भी खोला जाय, इसके अलावा आगे चलकर इसी में एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भी खोलने की योजना है, इस काम के लिए एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है.
अकरम अंसारी ने प्राधिकारियों और सदस्यों को सम्बोधित करते हुए मोमिन अंसार सभा के राजनीतिक मंच राष्ट्रवादी जनसमाज पार्टी को मजबूत बनाने के लिए लोगों के बीच जाकर लगातार संवाद बनाने की सलाह दी है. बैठक को मोमिन अंसार महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री इकराम अंसारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुआ कहा कि पाने मताधिकार का जो कौम बेहतर इस्तेमाल करती है वो ऊंचाइयां हासिल करती है.