पटना में प्रदर्शनकारी भाजपाइयों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, एक नेता की मौत
पटना:
बिहार के पटना में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया. इस घटना में एक बीजेपी नेता की मौत हो गई है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने बल प्रयोग किया. जहानाबाद शहर में लाठीचार्ज में बीजेपी महासचिव विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है.
बीजेपी नेता शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेताओं पर उस वक्त लाठीचार्ज किया गया जब वे ‘विधानसभा मार्च’ निकाल रहे थे. सुरक्षाकर्मियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए उन पर पानी की बौछार की और लाठीचार्ज भी किया।
पटना में बीजेपी के इस मार्च में बीजेपी के कई सांसद और विधायक भी शामिल हुए. मार्च में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और कई विधायक भी शामिल हुए. चाहे विपक्ष के नेता हों या बीजेपी सांसद, सभी पर बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज किया. महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर जब पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू की तो उन्होंने कहा कि मुझे छोड़ दीजिए, मैं सांसद हूं.
पुलिस लाठीचार्ज के बाद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गंभीर चोटें आयी हैं. मीडिया के सामने आकर उन्होंने कहा कि शायद उनका हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है. साथ ही उनके बॉडीगार्ड्स को भी चोट आई है. बीजेपी सांसद सिग्रीवाल को उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों ने किसी तरह पुलिस से बचाया. इस दौरान मारो मारो की आवाज भी आ रही थी. बीजेपी सांसद को अस्पताल ले जाया गया है.